समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखंड के सरहचिया शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं महा अष्टयाम वास्ते तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन में झाँखी के कलाकार के रूप में रामबिबेक,सीता बनी आदित लक्ष्मण पप्पू एवं हनुमान रूप में आनंद कुमार के साथ गाँव समाज के एक सौ इकानवे कन्या, बहु एवं प्रोढ़ महिलाओ द्वारा कलश शोभायात्रा पुरे मंगलगढ़ का परिकर्मा करते हुयी मंदिर परिसर पहुंच कलश स्थापित किया गया वही आज दूसरे दिन मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विद्वत पंडित आचार्य सुरेन्द्र झाजी एवं उनके पांच अन्य पंडित वेदोमंत्रोचरण कर मुख्य यजमान जोगेंद्र सहनी युगल जोड़ी पत्नी सोना देवी के साथ बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जबकि आज हीं अपराह्न दो बजे से महा अष्टयाम यज्ञ महामंत्र ” सीताराम राधेश्याम गौरी शंकर जय हनुमान ” का गायन कर अहरनीश आठो पहर किया जाना है
इस शुभ अवसर पर समस्त समाज सरहचिया मंगलगढ़ के ग्रामीण की सक्रियता के सँग संचालक शंकर कुमार सहनी अध्यक्ष, राजेंद्र सहनी सचिव के साथ मुख्य अथिति जिला पार्षद सतविंद्र पासवान, सिकंदर आलम, मुन्ना रज़क, मुखिया पति हरिशंकर यादव, राम सेवक पासवान पत्रकार पलटन सहनी सक्रिय हो अहम भूमिका निभा रहे है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन गुरु बार को दो बजे कलश विसर्जन कर यज्ञ पूर्ण हो जायेगा. स्थानीय थाना पुलिस सदलबलबोलेरो द्वारा पूरी मुस्तेदी के साथ गस्ती करती दिखी है जिससे यज्ञ शांतिपूर्ण वातावरण एवं भक्तिमय हो पूर्ण होते हुए यहाँ के समाज का कल्याणकारक होंगे