S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

डुमरा मोहन गांव में गूंजा ‘हर हर महादेव’, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन सम्पन्न

Share

शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के नरसिंहा गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक उत्साह चरम पर रहा। यहां मिट्टी से बने सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन संपन्न हुआ।

पूजन से पहले गांव के व्रतियों ने करेह नदी से 61 कलशों में जल भरकर विधिवत कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के पश्चात शिवलिंगों का पूजन और जलाभिषेक किया गया।

डुमरा मोहन गांव में गूंजा 'हर हर महादेव', सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन सम्पन्न

इस विशेष आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में निर्धन भगत, ललित कुमार, आचार्य गजेंद्र नारायण चौधरी, सुबोध कुमार चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, दीपक कुमार चौधरी, आनंद कुमार चौधरी उपस्थित रहे।

डुमरा मोहन गांव में गूंजा 'हर हर महादेव', सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन सम्पन्न

पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने श्रद्धा से भाग लिया। प्रमुख रूप से बैजनाथ बम, राम विभीषण बम, रामबाबू बम, लाला बम, सचिन बम, राम सुचित बम, सत्यनारायण बम, जगदीश बम, दीपक बम, गणेश बम, रामकरण बम, दुर्गा कांत बम, पंकज बम, गंगा प्रसाद बम समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

डुमरा मोहन गांव में गूंजा 'हर हर महादेव', सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन सम्पन्न

डुमरा मोहन गांव के धार्मिक वातावरण में ‘हर हर महादेव’ और ‘जय शिव शंकर’ के जयकारों से समस्त क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। इस अद्भुत आयोजन ने ग्रामीणों के बीच उत्साह और भक्ति का नया संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *