Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

शिवाजीनगर में कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ, भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सोमवार को कलश स्थापना के साथ ही शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना भव्य रूप से आरंभ हो गई है। शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों और मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किए गए, जिसके बाद पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। माता के जयकारों से पंडाल और घर-मंदिर गुंजायमान हो उठे हैं।

प्रखंड के प्रमुख पूजा स्थलों, जिनमें पुवारी महार दक्षिण वारी महार मनोकामना दुर्गा मंदिर (बेला चौक), दुर्गा मंदिर (बंधार चौक), मनोकामना मंदिर (बाघोपुर), दुर्गा मंदिर (शिवाजीनगर), बल्लीपुर, बहादुरपुर, हबका, रहटौली, मधुरापुर, करियन, बंदा, दसौत, छतौनी, जानकीनगर, लक्ष्मीनिया, बथनाहा, और जाखर धरमपुर शामिल हैं, में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। विद्वान पंडितों ने विधि-विधान से कलश की स्थापना कराई, जिसके पश्चात मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप ‘मां शैलपुत्री’ की आराधना की गई।

हर तरफ “या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः” के मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे हैं, जिससे गली-गली में भक्ति की लहर दौड़ गई है। पूजा पंडालों के अतिरिक्त, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ और पूजन आरंभ कर दिया है। शाम के समय मंदिरों और पंडालों में ‘संध्या आरती’ के लिए महिलाओं और कन्याओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो माता की भक्ति में लीन हैं। दस दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है और वे रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं।

भव्य कलश शोभायात्रा ने मन मोहा

शिवाजीनगर में कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ, भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र

इस अवसर पर प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत में एक भव्य एवं आकर्षक कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गाजे-बाजे के साथ निकली इस यात्रा में 201 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर से हुई, जहां पवित्र कलशों में जल भरा गया। इसके बाद शोभायात्रा बेला, चितौरा, कोच्चि, और भानपुर जैसे गांवों से होते हुए मनोकामना दुर्गा मंदिर, बेला के प्रांगण में पहुंची। यहां काशी और मधुबनी से पधारे विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ कलश को पूजा पंडाल में स्थापित किया गया, जिसके बाद नौ दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ।

इस भव्य आयोजन के मौके पर पूर्व मुखिया एवं सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार सिंह, इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिंह, बैजनाथ पंडित, और पूजा समिति के सदस्य मुकुंद चौधरी, तरुण चौधरी, अरुण चौधरी, अजय चौधरी, संजय चौधरी, जनक महतो, बाबू प्रसाद सिंह, गणेश मंडल, रामकरण मंडल, रमाकांत मंडल, बिपिन बिहारी, राम सुगन मंडल, राम शंकर मंडल, हरि सुंदर सिंह, चंद्रदेव राम, और राम सुमन मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *