S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

श्यामपुर थाही में भीषण आगलगी, फूस का घर जलकर राख, आठ बकरियों की मौत

Share

शिवाजीनगर, 09 जुलाई 2025 – शिवाजीनगर प्रखंड के अंतर्गत घिवाही पंचायत स्थित श्यामपुर थाही गांव में सोमवार देर रात एक भीषण आगलगी घटी, जिसमें एक फूस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में आठ बकरियों की मौत हो गई और परिवार का सारा सामान नष्ट हो गया।

देर रात हुआ हादसा, ग्रामीणों ने बचाई जान

श्यामपुर थाही में भीषण आगलगी, फूस का घर जलकर राख, आठ बकरियों की मौत

आगलगी की घटना रात करीब 2 बजे हुई, जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। पीड़ित रामबाबू मंडल (पिता स्व. बुधन मंडल) ने बताया कि अचानक लगी आग से घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नकदी और भूसा पूरी तरह जल गया। घर के पीछे बने खोप में बंधी आठ बकरियां भी झुलसकर मर गईं।

प्रशासन ने दिलाया मुआवजे का भरोसा

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत मुखिया दुखा मुखिया, समाजसेवी सुनील कुमार सुमन, नंद कुमार सिंह और पैक्स अध्यक्ष लाट बाबू सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

क्षेत्रीय अधिकारी (सीओ) वीणा भारती ने बताया कि घटना की जांच के लिए राजस्व कर्मी अर्जुन कुमार को मौके पर भेजा गया है। क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग – तुरंत राहत सहायता

गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत राहत सामग्री और आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे अपना जीवन फिर से सामान्य कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *