S News85

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया जोर

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया जोर

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर (बिहार): शिवाजीनगर प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय गोसाईं पोखर रमौल में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, नियमित उपस्थिति और अभिभावकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई।

शिक्षकों ने दी जागरूकता की सलाह

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका नियमित स्कूल आना जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों को सरकारी योजनाओं जैसे—

‘सुरक्षित शनिवार’ पर विशेष चर्चा

शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर दिया गया जोर

कार्यक्रम में ‘सुरक्षित शनिवार’ विषय पर भी चर्चा हुई, जिसमें बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया।

मनोरंजक गतिविधियों से बढ़ा उत्साह

संगोष्ठी को रोचक बनाने के लिए मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल आनंदमय और संवादात्मक रहा।

उपस्थित शिक्षक एवं अभिभावक

इस मौके पर शिक्षक नवीन यादव, रवि कुमार, राजेश कुमार दास, जय नारायण सिंह के साथ-साथ सरस्वती कुमारी, देवकी कुमारी, कंचन कुमारी, ममता कुमारी, मीनू कुमारी, खुशबू देवी, रूबी कुमारी, तारा देवी और वार्ड सदस्य मिथुन कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय के बेहतर विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version