शिवाजी नगर, समस्तीपुर। शिवाजी नगर प्रखंड स्थित हाई स्कूल में डॉक्टर कलाम फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट के तत्वावधान में “सामाजिक कार्यों में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक भव्य निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के संस्थापक एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ललित कुमार सिंह की पहल पर किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम में प्रखंड के 13 विद्यालयों के कुल 68 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल विद्यालयों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहियार दक्षिण, शंकरपुर, मधुरापुर, भटोरा, दसोत, रामभद्रपुर, रहतौली, जंदाहा, दहियार तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीपुरा मजरहिया, परसा, करियर और गांधी स्मारक विद्यालय बल्लीपुर शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवाजी नगर अपूर्व, बीआरपी सह डॉक्टर कलाम फेडरेशन के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, संस्था के सचिव राज नारायण, सक्रिय सदस्य सुरेश कुमार सिंह, राजन कुमार और अभिषेक राज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास में युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और ऐसे आयोजनों से उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।

कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षकों की अहम भूमिका रही। इसमें कुमार वैभव, अनूप कुमार, नीरज कुमार, राजन कुमार, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, आदित्य कुमार, शिवम कुमार, शशि यादव, उत्कर्ष आनंद, अमरेश कुमार, रविंद्र कुमार, शंकर कुमार झा, विजेंद्र कुमार झा, राम शंकर सिंह और आलोक रंजन ने सक्रिय योगदान दिया।
प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर मंच और मार्गदर्शन मिल सके।