हत्या के एक माह बाद भी पुलिस सिर्फ अस्वाशन दे रहें हैं।

Share

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को एक महिला का हत्या किया गया लेकिन पुलिस अभी तक अपराधी को ढूंढने में नाकामयाब है पीङित परिवार की माने तो इस पुरे मामले में पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठा हुआ ,मृतक महिला को 2 अप्रैल को रात्रि 8 से 9 के बीच हमला किया गया जिसे गंभीर हालत में लोग सरायरंजन पीएसी फिर सदर अस्पताल समस्तीपुर वहा से रेफर करने पर पीएमसीएच उसके बाद निजी अस्पताल वहा से आईजीएमएस पटना लेकर गए जहां 06 अप्रैल को मृत्यु हो गया ,तब से लगातार पीङित परिवार अपराधी को सजा दिलाने के लिए थाना का चक्कर लगा रहे हैं ।

हत्या के एक माह बाद भी पुलिस सिर्फ अस्वाशन दे रहें हैं।

इसी बीच घटना स्थल से कुछ दुरी पर ,दिनांक 29 अप्रैल शाम के लगभग छ बजे कुछ लङकों घुमते देख वहां के ग्रामीण एवं पीङित परिवार उन लङकों को पकड़े, उन लङकों के पास से चार लोहे का रड एवं एक पुल के अंदर से साइकिल बरामद किया गया, इस बात को स्थानीय ग्रामीण द्वारा सरायरंजन थाना प्रभारी को सुचित किया गया जहां पुलिस पहुच कर उन लङकों को एवं उनके पास मिले लोहे का रड एवं साईकिल अपने कब्जे में किया ग्रामीण द्वारा उन लङकों से पुछ ताछ में पता चला कि उन्ही लङकों के गाँव के मझिला मियां के साथ मृतक महिला को घटना के दोपहर तीन बजे पैसा को लेकर विवाद हुआ था मृतक के पुत्र कन्हैया कुमार झा के द्वारा इस विषय पर कहना है।

कि उन लङकों को पुलिस थाने ले गए और पुछ ताछ के बाद उन लङकों ने जिसका नाम ग्रामीण के समक्ष बताया उस मझिला मियां के पिता मोहम्द अब्बास को घर से पकड़ कर थाना लाए जहां पीङित परिवार एवं सैकड़ों ग्रामीण थें अब्बास से पुछ ताछ के बाद पुलिस इनलोगो को निष्पक्ष जाँच का अस्वाशन देकर भेज दिया जहां सुबह पीङित परिवार के थाना पहुचने पर पता चला कि देर रात पुलिस द्वारा मझिला मियां को पटोरी थाना अंतर्गत सिउरा चकशाहो बहन यहाँ से लाया गया ,जिससे पुलिस द्वारा पुछ ताछ किया जा रहा है

हत्या के एक माह बाद भी पुलिस सिर्फ अस्वाशन दे रहें हैं।

मृतक के पुत्र एवं ग्रामीण द्वारा थाना प्रभारी से आग्रह किया गया कि निष्पक्ष जाँच कर हत्यारे को फांसी दिलाया जाए

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment