S News85

शिवाजीनगर: एमडीएम बीआरपी का विदाई सह सम्मान समारोह, नए साधन सेवी ने संभाला पदभार, शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

शिवाजीनगर: एमडीएम बीआरपी का विदाई सह सम्मान समारोह, नए साधन सेवी ने संभाला पदभार, शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर): प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय शिवाजीनगर के सभागार भवन में शनिवार को एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम प्रखंड के एमडीएम (मध्याह्न भोजन योजना) साधन सेवी पंकज कुमार रमानी के ताजपुर स्थानांतरण और नवपदस्थापित प्रखंड साधन सेवी रणजीत राम के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर शिक्षकों और पदाधिकारियों ने जहां पुराने साथी को भावभीनी विदाई दी, वहीं नए पदाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

मिथिला परंपरा के अनुसार हुआ सम्मान

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) आलोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आर्य ने बखूबी निभाई।

समारोह के दौरान मिथिला की गौरवशाली परंपरा का पालन करते हुए दोनों अतिथियों को पाग, चादर, माला और कलम-डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित शिक्षकों और कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनों पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।

बेमिसाल रहा पंकज कुमार रमानी का कार्यकाल

विदाई समारोह में वक्ताओं ने निवर्तमान एमडीएम बीआरपी पंकज कुमार रमानी के कार्यों की जमकर सराहना की। शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि:

“पंकज कुमार रमानी का कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा है। उनके समय में किसी भी प्रधानाध्यापक को कोई शिकायत या गिला-शिकवा नहीं रहा। उन्होंने पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ विधि-सम्मत तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, जिससे विद्यालयों में एमडीएम संचालन सुगम हुआ।”

शिक्षकों ने विशेष रूप से उनके सहयोगात्मक व्यवहार और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता की प्रशंसा की।

नवनियुक्त बीआरपी ने मांगा सहयोग

नवपदस्थापित प्रखंड साधन सेवी रणजीत राम ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी शिक्षकों और कर्मियों से सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि वे पूर्व पदाधिकारी द्वारा स्थापित बेहतर कार्यप्रणाली को आगे बढ़ाएंगे और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का पूरा प्रयास करेंगे।

ये गणमान्य रहे उपस्थित

शिवाजीनगर: एमडीएम बीआरपी का विदाई सह सम्मान समारोह, नए साधन सेवी ने संभाला पदभार, शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई

इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक और विभागीय कर्मी मौजूद थे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे:

कार्यक्रम का समापन अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।

Exit mobile version