S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Enviroment

जाखड़ धर्मपुर पंचायत में कृषि विषय पर किसान गोष्ठी

Share

प्रखंड अंतर्गत जाखर धरमपुर पंचायत में जलवायु अनुकुल कृषि विषय पर आत्मा समस्तीपुर के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पंचायत के मुखिया रेखा देवी की अध्यक्षता में किया गया ।

कार्यक्रम में पंचायत के कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी द्वारा किसानों को बीज उत्पादन एवं समय के अनुसार खेती करने के फायदे के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र लादा के वैज्ञानिक सुश्री अभिलिप्सा विश्वाल द्वारा किसानों को अनाजों की खेती के साथ अतिरिक्त आय के लिए मछली पालन के फायदे से संबंधित जानकारी किसानों के बीच विस्तृत रूप से दी गई।

जाखड़ धर्मपुर पंचायत में कृषि विषय पर किसान गोष्ठी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मक्के एवं मोटे अनाज की खेती पर जोर देने के लिए तथा इससे होने वाले आर्थिक फायदे पर कृषि कर्मियों द्वारा किसानों को प्रेरित किया गया । साथ हीं मौसम के रुख को देखते हुए जलवायु अनुकूल खेती, जैविक खेती को अपनाने के लिए कहा गया । कार्यक्रम में कृषि विभाग के सभी योजनाओं के जानकारी आम किसानों को दी गई तथा समय-समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी कहा गया । कार्यक्रम के दौरान किसानों को गेहूं की अच्छी उपज के लिए ज़ीरो टिलेज तकनीक से बुआई अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। किसानों को यांत्रीकरण योजना का लाभ लेकर यंत्र से कृषि कार्यों को करने के लिए कहा गया, जिससे कि किसानों का समय और पैसा दोनों बच सके । कार्यक्रम में आत्मा के कर्मी द्वारा समूह के माध्यम से किसानों को कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित किए जाने की का बताया गया आत्मा के द्वारा किसानों को समय-समय पर परिभ्रमण के लिए जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर किसान मेला एवं अन्य जगहों पर ले जाया जाता है ताकि किसान वहां देखकर इसका लाभ उठा सके।

read more :- प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बीपीपीएससी से प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक पद पर चयनित होकर प्रखंड का मान बढ़ाया।

कार्यक्रम में कृषि विभाग के कर्मी कैलाश सहनी, पुरुषोत्तम कुमार, इंद्रजीत गौरव सहित पंचायत के किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *