शिवाजीनगर। प्रखंड अंतर्गत जाखड़ धरमपुर पंचायत के महिसर चौर में मंगलवार की दोपहर अचानक गेंहू की खेत में आग लग गई। जिससे करीब 600 एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। गेहूं की फसल में अचानक आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। चौर से आग की लपटें उठता देख आसपास इलाके के लोग आग पर काबू पाने के लिए चौर की तरफ दौड़ लगा दी। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय दमकल गाड़ी को दी गई। देखते आग ने इतनी विकराल रूप ले लिया की जब तक लोग आग को बुझाने की प्रयास में बोर्डिंग या चौर की पानी से बुझाने की कोशिश करते तब तक कई एकड़ में आग फैल चुका था। तेज हवा के कारण लोग आग बुझाने में बेबस होने लगे। इसके उपरांत रोसड़ा, शिवाजीनगर, हथौड़ी आदि जगहों से पहुंची दमकल गाड़ी की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया । ग्रामीण और दमकल के टीम द्वारा करीब चार घंटे की मशक्कत करने के बाद आग पर पर काबू पाया गया । तब तक देर हो चुकी थी। आग कैसे लगी इसके करणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। इस आग लगी की घटना में करीब 150 से 200 किसानों का सपना जलकर राख हो गया है। स्थानीय लोगों का अनुमान है की 600 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गए। आगलगी की सूचना मिलते ही सैकड़ो की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लगभग 150 से 200 किसानों की लगी फसल की नुकसान हुई है। पीड़ित किसान रविंद्र राय, भोला रावत, कमल रावत, गंगा राय, प्रमोद राय, लक्ष्मी राय, भोला राय, रविंद्र राय, राजेश राय, कृत नारायण राय, बाजू राय, जय नारायण यादव, मुकेश राय, अनुज यादव, दीपक कुमार राय, नरेश राय, बिंदेश्वरी यादव, गणेश यादव ने कहा की गेंहू में आग लग जाने से सब कुछ खत्म हो गया है ।अब हमलोग पूरे साल क्या खायेंगे । कई किसानों ने कहा कि गेंहू को बेच कर महाजन का रूपया देना था । गेहूं की फसल नहीं जली है ये किसानों को सपना मजबूरी पूरी करने का जरिया जल कर खत्म हुआ है। किसानों ने कहा की हम सोच रखे थे कि इस बार की गेंहू को बेच कर अपने बेटी का शादी करना है। सभी किसानों ने सरकार से आग लगी की घटना से हुई हानि का मुवावजा की मांग की है। इसमें लगभग 150 किसानों का गेंहू का फसल जला है। कई किसानो को आंखे नम थी ।किसान रो रहे थे। मौके पर मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेश शाह पंचायत समिति सदस शंभू बैठा, बैजनाथ मुखिया, जिला परिषद से संख्या 44 प्रतिनिधि बबलू सिंह, राजस्व कर्मचारी विजय कुमार गुप्ता,राकेश कुमार, चंदन कुमार ,सोहित कुमार, टुनटुन चौधरी मुखिया अशर्फी साहनी, श्याम यादव ,संजय साहनी, टुनटुन कुमार चौधरी, राजकुमार राय, एवं शिवाजीनगर रोसरा के पदाधिकारी ,समस्त ग्रामवासी ,पंचायत वासी,प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने पहुंचकर किसानों का आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से जो भी सहायता मिलने वाली है उसके लिए हम अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी पदाधिकारी को अवगत कराएंगे ताकि जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके