S News85

किसानों को कृषि योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

Share
किसानों को कृषि योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत के पंचायत भवन परिसर में सोमवार को कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी एंव कृषक जागरूकता कार्यक्रम किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रगतिशील कृषकों एवम पदाधिकारी मौजूद थे। आयोजित किसान चौपाल की अध्यक्षता मुखिया विनोद पासवान ने किया। संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक आतीशी कुमार कौशल ने की। जानकारी देते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक आतीशी कुमार कौशल ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण के तहत पंचायतों में कस्टम हायरिंग यंत्र बैंक की स्थापना सहित उधान विभाग एवम आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने किसानों से कृषि विभाग के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभय नाथ ने बताया कि खरीफ फसलों समेत सब्जियों में पौध सुरक्षा के विभिन्न उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए रसायनिक कीटनाशक के साथ साथ अन्य सरल एवं कम खर्चीले तथा टिकाऊ उपायों प्रकाश प्रपंच, येलो स्टिकी ट्रेप्स,फेरोमेन ट्रैप्स,बॉर्डर क्रॉप्स,पक्षी बैठक आदि द्वारा फसलों में कीट नियंत्रण की सलाह दी।साथ ही स्वस्थ एवं गुणवतापूर्ण फसल उत्पादन लेने हेतु मृदा उपचार के साथ बीज उपचार तथा समुचित फसल प्रबंधन विषयों पर जानकारी दी। जानकारी देते हुए कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी ने कहा कि कृषि विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं बीज विस्तार योजना, मृदा स्वास्थ कार्ड योजना,जैविक एवं प्राकृतिक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन एवं श्री अनाज फसलों की खेती एवं श्री अनाज के उपयोग से हमारे स्वास्थ में होने वाले फायदो के बारे में भी जानकारी दी। किसानों ने सरकार से किसानों के लिए समय से उन्नत एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर कृषि समन्वयक कैलाश सहनी, पुरुषोत्तम कुमार, किसान सलाहकार पुष्पेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, किसान शशि कुमार, कपिल पासवान, रंजीत कुमार, , संजय कुमार, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version