Site icon S News85

शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाए जाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला

Snews85

Bakrid

Share
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत शिवाजीनगर ओपी में पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने बकरीद के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला।
https://snews85.com/wp-content/uploads/2023/06/VID-20230628-WA0006.mp4
शिवाजीनगर सीओ एवं ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए

ओपी क्षेत्र में जवानों ने फ्लैग मार्च कर अपने तेवर दर्शा दिए। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाएं। त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें। बकरीद को लेकर बुधवार को राजौर, रामभद्रपुर, पुरा ,दहियार, रन्ना, हवका, में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर सीओ प्रिया आर्यानी एवं ओपी अध्यक्ष कमल राम अपर ओपी अध्यक्ष हंसराज राम , विनोद कुमार, शंकर चौधरी , राम कुमार, सरवन पासवान, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, रामनारायण आदि पुलिस बल , रामभद्रपुर, पुरा , ,हवका, दहियार भ्रमन किया गया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version