S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

पुरन्दाही में आस्था का सैलाब: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों की पूजा, 20 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

Share

शिवाजीनगर/समस्तीपुर: मिथिलांचल की पावन धरती पर भगवान शिव के प्रति अटूट विश्वास का एक भव्य नजारा देखने को मिला। शिवाजीनगर प्रखंड की भटौरा पंचायत स्थित पुरन्दाही गांव में गुरुवार को ‘श्री श्री 108 सार्वजनिक बम पूजा संघ’ के तत्वावधान में ऐतिहासिक सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में आस्था ऐसी उमड़ी कि आसपास के 9 गांवों के 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर महादेव का जलाभिषेक किया।

कलश यात्रा से गूंजा पूरा क्षेत्र

पुरन्दाही में आस्था का सैलाब: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों की पूजा, 20 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

कार्यक्रम का शुभारंभ 251 कुंवारी कन्याओं और महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा से हुआ। पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर कलश लेकर बोल-बम के जयकारों के साथ करेह नदी पहुंचीं। वहां से पवित्र जल भरकर पूजा मंडप में स्थापित किया गया। ढोल-नगाड़ों की थाप और वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

सवा लाख शिवलिंग और मनोहारी झांकियां

विद्वान पंडितों द्वारा सवा लाख मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की विधिवत पूजा कराई गई। आयोजन स्थल पर बने भव्य मंडप में भगवान शंकर, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, हनुमान जी और भगवान विष्णु की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। साथ ही बाबा भैरव की विशेष प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

50 वर्षों की अनूठी परंपरा: लॉटरी से तय होता है गांव

आयोजन समिति ने बताया कि यह परंपरा पिछले 50 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। इस पूजा की सबसे खास बात इसकी चयन प्रक्रिया है:

  • 9 गांवों की सहभागिता: पुरन्दाही, भटौरा, भतही, धोबियाही, महेशवारा, छतौनी, गाड़ी बसंतपुर और बोरे।
  • लॉटरी सिस्टम: हर साल लॉटरी के माध्यम से तय किया जाता है कि अगले वर्ष किस गांव में पूजा होगी।
  • कठिन तपस्या: मुख्य यजमान रणवीर मंडल और उनकी धर्मपत्नी एक माह पूर्व से ही केवल दूध और फलाहार पर रहकर कठिन नियमों का पालन करते हैं।

राजनीतिक दिग्गजों ने टेका माथा

पुरन्दाही में आस्था का सैलाब: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों की पूजा, 20 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

इस भव्य आयोजन में वारिसनगर विधायक मंजयलाल मृणाल (संशोधित नाम: मंजरिक मृणाल) और पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना भी शामिल हुए। उन्होंने महादेव का दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। समिति द्वारा अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, प्रखंड चुनाव प्रभारी अशोक पटेल, नवीन कुमार सिंह और स्थानीय मुखिया सरिता कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मिथिलांचल से बैद्यनाथ धाम का जुड़ाव

पुरन्दाही में आस्था का सैलाब: सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों की पूजा, 20 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक

श्रद्धालुओं ने बताया कि इस पूजा का गहरा संबंध बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा से है। सुल्तानगंज से जल भरकर पैदल यात्रा करने वाले कांवरियों का यह क्रम बसंत पंचमी तक चलता है, जिसमें इस क्षेत्र के शिवभक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *