Site icon S News85

बिहार: पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित घर में चोरी, शिव जी की मूर्तियाँ समेत कीमती सामान गायब

बिहार: पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित घर में चोरी, शिव जी की मूर्तियाँ समेत कीमती सामान गायब

बिहार: पूर्व विधायक बीमा भारती के पूर्णिया स्थित घर में चोरी, शिव जी की मूर्तियाँ समेत कीमती सामान गायब

Share

पूर्णिया (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी रह चुकीं बीमा भारती तथा पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल के पूर्णिया स्थित आवास में चोरी का मामला सामने आया है। भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवन देवी टोला स्थित उनके निवास में चोरों ने कई कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान लूट लिया। चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए, जिससे घटना का सबूत मिट गया।

गार्ड की गैरमौजूदगी में हुई चोरी

जानकारी के अनुसार, घर में अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया देवी रहती थीं, जो पिछले एक महीने से अपने मायके में थीं। इस दौरान रामचंद्र मंडल नामक गार्ड घर की रखवाली कर रहा था। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे रामचंद्र को अपनी माँ की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने मुख्य गेट और अंदर के दरवाजों पर ताला लगाकर घर छोड़ दिया।

शुक्रवार सुबह 4 बजे जब वे लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया। दीवार फाँदकर अंदर जाने पर पता चला कि ऊपरी मंजिल के चार कमरों के ताले तोड़े गए थे और गोदरेज के लॉकर समेत कई सामान बिखरे पड़े थे। नीचे के एक कमरे का भी ताला टूटा हुआ था।

शिव जी की मूर्तियाँ और डीवीआर गायब

बीमा भारती ने बताया कि पूजा कक्ष से भगवान शिव की दो बहुमूल्य मूर्तियाँ चोरी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज के लिए जिम्मेदार डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी चोरों ने ले लिया, जिससे उनकी पहचान और गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया।

पुलिस और टेक्निकल टीम जाँच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मौके पर पहुँचकर मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय कुमार के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम ने भी सबूत जुटाए। हालाँकि, अभी तक चोरी हुए सामानों का पूरा ब्यौरा या चोरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।

बीमा भारती और गुड़िया मंडल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।

Read more:- बलिया ने जीता राम लखन सिंह सह गजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब, भीरहा को हराकर बना चैंपियन

Exit mobile version