गुरुकुल फणीश्वर नाथ रेणु आश्रम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
गुरुकुल फणीश्वर नाथ रेणु आश्रम, मिथिलांचल (रजिस्ट्रेशन नंबर 237/1999-2000) के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क बहु-चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर 4 मई 2025, रविवार को स्वामी सत्यानंद साधना कुटीर, रघुवर-धाम, सहरु, बहेड़ी (शिवाजी नगर) में प्रारंभ हुआ। इसका उद्देश्य योग, नेचुरोपैथी, होमियोपैथी और आयुर्वेदिक आहार के माध्यम से शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।
मुख्य अतिथियों ने किया शुभारंभ
मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार सिंह (प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिवाजी नगर), योग विशेषज्ञ डॉ. शशी भूषण गुप्ता, तथा अधिवक्ता श्री ललन कुमार एवं श्री सुरेश कुमार सूमन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह (पूर्व प्रमुख) की अध्यक्षता में आश्रम सचिव प्रो. मदन प्रसाद सिंह, मुखिया श्रीमती रिंकू देवी, चिकित्सा प्रभारी डॉ. कविंद्र किशोर, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की।
सेवा, संयम और सात्विक जीवन पर जोर
शिविर में मरीजों को प्राकृतिक दिनचर्या, सूर्यास्त के एक घंटे के भीतर रात्रि भोजन, सात्विक विचार और व्यवहार अपनाने की सलाह दी गई। आश्रम के निर्देशक श्री सुरेश कुमार ने बताया कि “दिल, दिमाग और देह में एकरूपता लाकर ही स्थायी स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है।” इसके लिए योग, नेचुरोपैथी और होमियोपैथी के साथ आयुर्वेदिक आहार को समन्वित किया गया है।
29वीं वार्षिक आम सभा के साथ समापन
यह शिविर 12 मई, सोमवार (बुद्ध पूर्णिमा) को आश्रम की 29वीं वार्षिक आम सभा के साथ संपन्न होगा। गौरतलब है कि आश्रम द्वारा प्रत्येक शनिवार सुबह 6 से 10 बजे तक निःशुल्क योग, नेचुरोपैथी और होमियोपैथी सेवाएं 1997 से निरंतर चलाई जा रही हैं।
समर्पित सेवा की मिसाल
आश्रम के संस्थापक सदस्य प्रो. डॉ. बिनोद कुमार सिंह योगविजय ने कहा कि “निष्काम सेवा और समर्पण के बल पर ही समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाई जा सकती है।” इस अवसर पर रोगी जीवछ भगत, अभिषेक कुमार, विकास साहू सहित सैकड़ों लोगों ने सेवाओं का लाभ उठाया।
🚑 सेवा का संकल्प:
आश्रम का यह प्रयास न केवल रोगों के उपचार बल्कि स्वस्थ जीवनशैली के प्रति लोगों को शिक्षित करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।




