गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रखंड की डुमरा मोहन पंचायत के शिवरामा डीह गांव और रहियार उत्तर पंचायत के बेला गांव के डीहवार भगवती स्थान में बुधवार को गणेश पूजनोत्सव की धूम रही। इस शुभ अवसर पर एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। यह पूजनोत्सव अगले सात दिनों तक चलेगा।
सुबह के समय, गांव की कन्याओं ने डीहवार स्थान मंदिर परिसर से कलश यात्रा शुरू की। यह यात्रा करेह नदी के बरियाही घाट और बेला चौक स्थित पोखर से पवित्र जल लेकर मंदिर परिसर में पहुंची। इस यात्रा में गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने पैदल चलकर पूरे गांव और आसपास के वातावरण को भक्ति से सराबोर कर दिया।
मंदिर परिसर में विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई और गणेश जी की पूजा-अर्चना शुरू की गई। पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडित संतोष झा और रामेश्वर आचार्य द्वारा विधि-विधान से पूजा कराई जा रही है।
आयोजकों ने बताया कि अगले सात दिनों तक भागवत पुराण कथा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे कथा वाचक संतोष झा सुनाएंगे। इस दौरान एक मेले का भी आयोजन किया गया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. उर्मिला सिंहा, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, तरकांत शर्मा, संजय कुमार, अरुण मुखिया, रामावतार मुखिया, वीरेंद्र कुमार, सुभाष मंडल, दिलीप मंडल, रमेश कुमार, अमरनाथ कुमार, रणधीर कुमार, अजीत कुमार, लालू कुमार, भागी कुमार, मोहन कुमार, अमरजीत कुमार, त्रिवेणी शर्मा, श्याम बालक सिंह, संजीत कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया।