शिवाजीनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रजोर रामभद्रपुर के वार्ड नंबर 3 ग्राम गोरा को पूर्ण रुप से साक्षर बनाने के उद्देश्य डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर रूलर डेवलपमेंट पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर के तरफ से ग्राम गोरा में राम शंकर जी के घर पर संपूर्ण ग्राम साक्षरता अभियान का शुरुआत रामचंद्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया
इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहां की यदि प्रत्येक व्यक्ति खासकर बुजुर्ग महिलाएं साक्षर बन जाती है तो कही भी निशान देने की नौबत नहीं होगी इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक परिवार से प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है सहयोग के लिए, आप लोगों के सहयोग के बगैर साक्षरता अभियान पूर्ण नहीं होगा मौके पर मौके पर एस डी एम ललित कुमार सिंह संस्था के संस्थापक,पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह संस्था के अध्यक्ष, रामपुकार सिन्हा सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर, राज नारायण सिंह संस्था सचिव, राम शंकर सिंह संस्था कोषाध्यक्ष, शिक्षक के रूप में सीता देवी,राजेश्वर प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद सिंह हरे कृष्ण सिंह, भोला मंडल, राजकुमार सहनी, राजन कुमार, अभिषेक कुमार, रामराजी मंडल साथी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ,लाइब्रेरी पर संस्था के संस्थापक सीतामढ़ी पुपरी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह के तरफ से कवि संत सूर्य नारायण उर्फ आवारा समस्तीपुर को साइकिल प्रदान किया गया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह