प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया | राजौर रामभद्रपुर पंचायत भवन एवं बाल्लीपुर पंचायत के बल्लीपुर गांव और बंधार पंचायत के बंधार गांव में परियोजना आत्मा समस्तीपुर के निर्देशानुसार रबी महाभियान 2023 के तहत रबी मौसम में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के रजौर रंभद्रपुर पंचायत के पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह के अध्यक्षता में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मणिकांत चौधरी, दीपक कुमार, अतीश कुमार कौशल , पुरुषोत्तम कुमार एवं किसान सलाहकार उपस्थित हुएँ । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मक्के की खेती एवं गेहूँ की खेती जीरो टीलेज विधि से करने पर जोर देने के लिए तथा इससे होने वाले आर्थिक फायदे के बारे मेंने बताया गया ।
साथ हीं मौसम के रुख को देखते हुए जलवायु अनुकूल खेती, जैविक खेती को अपनाने के लिए कहा गया । कार्यक्रम में कृषि विभाग के सभी योजनाओं के जानकारी आम किसानों को दी गई तथा समय-समय पर किसानों को जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी कहा गया । किसानों को यांत्रीकरण योजना का लाभ लेकर यंत्र से कृषि कार्यों को करने के लिए कहा गया, जिससे कि किसानों का समय और पैसा दोनों बच सके । कार्यक्रम में आत्मा के कर्मी द्वारा समूह के माध्यम से किसानों को कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित किए जाने की का बताया गया । आत्मा के द्वारा किसानों को समूह बनाकर इससे होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में किसानों द्वारा सभी जानकारी रुचि के साथ ली गई।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह