प्रखंड अंतर्गत चार अग्नि पीडित परिवारों को सीओ शिवाजीनगर ने सरकारी सहायता राशि का चेक के माध्यम से प्रदान किया |
बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के जाखर धरमपुर पंचायत के जंदाहा gगांव में विगत दिनों आगलगी की घटना हुई थी |
आगलगी की घटना में कई परिवार के घर अग्नि को भेट चढ़ गई थी | जिसको लेकर अग्निकांड के चार पीड़ित परिवारों को सीओ प्रिया आर्याणी के द्वारा शुक्रवार को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया |
मामले को लेकर सीओ ने बताया कि जाखर धरमपुर पंचायत के जंदाहा गांव में चार अग्नि पीड़ित परिवार आशा देवी , इंदु देवी , इंदिरा देवी , निर्मला देवी को सरकारी सहायता राशि का 19 हजार रुपए का चेक दिया गया | वही स्नान के दौरान डूबने से मौत मामले में जाखड़ धरमपुर गांव निवासी रामबाबू शाह के पुत्र प्रिंस कुमार का मौत हो गया था | इसको लेकर चार लाख रुपया अकाउंट पर भेजा जाएगा | मौके पर सीआई कपिल देव झा, विकास कुमार , विश्वनाथ प्रसाद,
ध्रुव कुमार सहित अंचल कर्मी मौके पर मौजूद थे |
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह