Site icon S News85

अग्नि पीड़ितों को दिया सरकारी सहायता राशि का चेक

अग्नि पीड़ितों को दिया सरकारी सहायता राशि का चेक
Share

प्रखंड अंतर्गत चार अग्नि पीडित परिवारों को सीओ शिवाजीनगर ने सरकारी सहायता राशि का चेक के माध्यम से प्रदान किया |

बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के जाखर धरमपुर पंचायत के जंदाहा gगांव में विगत दिनों आगलगी की घटना हुई थी |


आगलगी की घटना में कई परिवार के घर अग्नि को भेट चढ़ गई थी | जिसको लेकर अग्निकांड के चार पीड़ित परिवारों को सीओ प्रिया आर्याणी के द्वारा शुक्रवार को सरकारी सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया |

मामले को लेकर सीओ ने बताया कि जाखर धरमपुर पंचायत के जंदाहा गांव में चार अग्नि पीड़ित परिवार आशा देवी , इंदु देवी , इंदिरा देवी , निर्मला देवी को सरकारी सहायता राशि का 19 हजार रुपए का चेक दिया गया | वही स्नान के दौरान डूबने से मौत मामले में जाखड़ धरमपुर गांव निवासी रामबाबू शाह के पुत्र प्रिंस कुमार का मौत हो गया था | इसको लेकर चार लाख रुपया अकाउंट पर भेजा जाएगा | मौके पर सीआई कपिल देव झा, विकास कुमार , विश्वनाथ प्रसाद,
ध्रुव कुमार सहित अंचल कर्मी मौके पर मौजूद थे |

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version