Site icon S News85

महागठबंधन की बैठक सम्पन्न: 9 जुलाई के बिहार बंद को लेकर रणनीति तय, मतदाता सूची में धांधली का आरोप

महागठबंधन की बैठक सम्पन्न: 9 जुलाई के बिहार बंद को लेकर रणनीति तय, मतदाता सूची में धांधली का आरोप

महागठबंधन की बैठक सम्पन्न: 9 जुलाई के बिहार बंद को लेकर रणनीति तय, मतदाता सूची में धांधली का आरोप

Share

शिवाजीनगर, 05 जुलाई 2025: महागठबंधन के प्रखंड स्तरीय नेताओं ने आज आर्य समाज मंदिर प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में 9 जुलाई को होने वाले बिहार बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई, साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनियमितताओं को लेकर आपत्ति जताई गई।

बैठक में क्या हुआ?

बिहार बंद और आगे की रणनीति

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि:

  1. प्रखंड स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को बंद के लिए जागरूक किया जाएगा।
  2. 9 जुलाई के बंद में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  3. मतदाता सूची में अनियमितताओं के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर मौजूद प्रमुख नेता

बैठक में कांग्रेस महासचिव बाबू साहब मंडल, राजद नेता विद्यासागर सिंह, कम्युनिस्ट प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार चौधरी और रामचंद्र सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महागठबंधन ने जनता से अपील की है कि वे 9 जुलाई के बिहार बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएं।

Exit mobile version