S News85

दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Share

शिवाजीनगर, बिहार – प्रखंड के बीआरसी प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेताओं को मिला सम्मान

दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बीईओ रामजन्म सिंहपूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंहप्रधानाध्यापक सत्यनारायण आर्य एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और आकर्षक शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने दिया प्रेरक संदेश

बीईओ रामजन्म सिंह ने कहा – “ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल उनकी खेल प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती हैं।”

पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

शिक्षकों एवं आयोजकों की भूमिका सराहनीय

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक राज नारायण सिंह, शशि कुमार, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संकुल समन्वयक एवं बीआरसी टीम के प्रयासों की भी सराहना की गई।

समापन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Read More :- शिवाजीनगर में दो दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाया जोश

Exit mobile version