वन प्रमंडल रोसरा द्वारा ‘माँ के नाम’ पेड़ अभियान के तहत महाविद्यालय में हरित क्रांति
रोसरा, 31 अगस्त, 2025: वन प्रमंडल रोसरा के सौजन्य से शिवाजी नगर स्थित राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय के परिसर में ‘माँ के नाम’ एक पेड़ अभियान के तहत एक विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज परिसर में 200 से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

इस हरित कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह, वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्रोफेसर नंद कुमार सिंह, प्रोफेसर नरेंद्र सिंह (उर्फ बाबा), प्रोफेसर बैजनाथ प्रसाद सिंह, प्रोफेसर राजकुमार सिंह, संजय पटेल, रामकुमार, रामबालक सिंह, अभिषेक कुमार, नीरज कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहकर पर्यावरण के प्रति अपनी सामूहिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।

यह कार्यक्रम न केवल परिसर को हरा-भरा बनाने, बल्कि युवा पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
