S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर में हरित क्रांति: ‘एक पेड़ माता-पिता के नाम’ अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधरोपण

Share

शिवाजीनगर, 05 जुलाई 2025: शिवाजीनगर प्रखंड में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए डुमरा मोहन और रजौर रामभद्रपुर में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम ‘एक पेड़ माता-पिता के नाम’ अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य अतिथियों ने लगाए पौधे

शिवाजीनगर में हरित क्रांति: 'एक पेड़ माता-पिता के नाम' अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधरोपण
  • बापू टावर, पटना के डिप्टी डायरेक्टर ललित कुमार सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में शिवाजीनगर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार, पूर्व मुखिया एवं सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण किया।
  • नए प्रखंड कार्यालय परिसर और महाराज जी पोखर के आसपास आम, नीम, पीपल, जामुन जैसे पौधे लगाए गए।

“पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं” – बीडीओ

शिवाजीनगर में हरित क्रांति: 'एक पेड़ माता-पिता के नाम' अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधरोपण

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा,

  • “जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए वृक्षारोपण सबसे प्रभावी उपाय है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।”
  • उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण शुद्ध होगा, बल्कि लोगों को फल और छाया भी मिलेगी।

सामूहिक प्रयास से ही संभव है पर्यावरण संरक्षण

शिवाजीनगर में हरित क्रांति: 'एक पेड़ माता-पिता के नाम' अभियान के तहत फलदार एवं छायादार पौधरोपण
  • बापू टावर के डिप्टी डायरेक्टर ललित कुमार सिंह ने कहा कि “पर्यावरण बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। हर नागरिक को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।”
  • सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इससे क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण संतुलन बना रहेगा।”

स्थानीय लोगों ने लिया संकल्प

कार्यक्रम में जेई विकास कुमार, वार्ड सदस्य आनंद कुमार झा, रामकरण मंडल और कई ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने पौधों की सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *