होली पार्क स्कूल, बहेड़ी में शिक्षक दिवस पर भव्य सम्मान समारोह, गुरुओं को पाग-चादर और गीता से किया गया सम्मानित
बहेड़ी/शिवाजीनगर: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर, शिवाजीनगर-बहेड़ी रोड स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान होली पार्क स्कूल, बहेड़ी के परिसर में एक भव्य एवं गरिमामय ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सराहते हुए उनके प्रति आभार और सम्मान प्रकट करना था। इस समारोह की अध्यक्षता श्री अशोक कुमार गुंजन ने की, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री लाल बाबू पटेल ने किया।
समारोह का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय के निदेशक श्री विकेश कुमार सिंह और प्रभारी प्राचार्य श्री दिवाकर कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक ही समाज की रीढ़ होता है, जो निस्वार्थ भाव से छात्रों के भविष्य को गढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम का सबसे मुख्य आकर्षण शिक्षकों का सम्मान था। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिथिला की पारंपरिक पहचान पाग और चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, उन्हें फूलों की माला, ज्ञान के प्रतीक के रूप में पवित्र ग्रंथ ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ और एक कलम भेंट की गई। यह सम्मान पाकर सभी शिक्षकों के चेहरे पर गर्व और खुशी की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी।
अपने अध्यक्षीय भाषण में, श्री अशोक कुमार गुंजन ने कहा, “शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाता है। उनका सम्मान करना समाज का परम कर्तव्य है।” मंच का संचालन करते हुए श्री लाल बाबू पटेल ने अपने अनुभवों को साझा किया और शिक्षक-छात्र के बीच के पवित्र रिश्ते पर प्रकाश डाला।
इस सम्मान समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और कई गणमान्य लोगों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में गणेश कुमार, राम करण सिन्हा, सुरेश प्रसाद सिंह, बब्लू कुमार महतो, विजय कुमार, नीतीश कुमार, कैलाश कुमार, राम सोगारथ साहु, अमित कुमार, दिलीप कुमार यादव, लाल बाबू कुमार, विरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार, बसंत कुमार, विजय कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, मणिकांत कुमार, ओम कुमार शंकर, रहमान सर, राम चन्द्र प्रसाद, स्नेवी कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, महेश कुमार, जय प्रकाश कुमार, श्याम कुमार, सुभाष कुमार, सुनैन यादव, पप्पू कुमार और मो. मुस्लिम शामिल थे।
सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में सुनिता कुमारी, ललिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, वीणा कुमारी, अंजनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, रंजना कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, सुलेखा कुमारी, गायत्री कुमारी, रिहा कुमारी, बबीता कुमारी और कंचन कुमारी प्रमुख थीं।
कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक माहौल में हुआ, जहाँ सभी शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने और उनके योगदान को सराहने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।