S News85

Happy Independence Day : देश 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है , प्रधानमंत्री लाल किला पर से देश को संबोधित करेंगे

Snews85

Share

Happy Independence Day : देश कल मंगलवार को 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमूर 15 अगस्त के पूर्व संध्या देश को दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित की वही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाल किला पर से पूरे देश को संबोधित करेंगे।

Happy Independence Day : देश अपना 77वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त मंगलवार को मनाने जा रहा हैं आज ही के दिन सन् 1947 को हमारे वीर देशभक्तो के द्वारा ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से छुड़ाया गया था। इस बार स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 1800 विशेष अतिथियों को पूरे देश भर से आमंत्रित किया गया है इन में से कुछ अतिथि वो होंगे जिनके द्वारा नए संसद भवन को निर्माण कराया गया है , independance Day के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री लाल किला पर से देश को संबोधित करेंगे इस त्योहार को मनाने के लिए बहुत तेजी से तैयारी चल रही है ।

Happy Independence Day : द्रौपदी मुरमुर देश को संबोधित करते हुए क्या कहा जाने ?

देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमूर ने 15 अगस्त के पूर्व संध्या को दूरदर्शन के माध्यम से देश को संबोधित किया ,उन्होंने इस संबोधन में आदिवासियों को संबोधित करते हुए कही ,
” मैं अपने आदिवासियों भाई-बहनों से अपील करती हु की अपनी परंपराओं को समृद्ध करते हुए आधुनिकता को अपनाए “

Happy Independence Day : देश 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है , प्रधानमंत्री लाल किला पर से देश को संबोधित करेंगे

और उन्होंने महिलाओं को लेकर बोली आज हमारे देश के महिलाए देश के विकाश और देश सेवा को लेकर हर क्षेत्र में योगदान दे रही है ,एवं ऐसे अनेक क्षेत्रों में अपना नाम बना ली जिसकी कल्पना कुछ दशक पहले नहीं की गई थी।

Exit mobile version