प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बताया गया कि थाना क्षेत्र के भटौरा मठ गांव निवासी गणेश मंडल , कनखरिया गांव निवासी गंगा मांझी , कनखरिया गांव निवासी प्रमोद शर्मा , पुरनदाही गांव निवासी भागेंद्र मंडल , थाना हायाघाट खरारी गांव निवासी मोहम्मद अली हुसैन , रोसडा़ गांव निवासी नरेंद्र कुमार एवं मधुरापुर गांव निवासी अमित शर्मा अलग-अलग जगह से शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त शराबी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी 7 लोगों का जांच कराया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अलग-अलग जगह से सभी 7 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है | मौके पर प्रशिक्षु एसआई शबाना आज़मी , ओम प्रकाश सिंह समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।