बहेड़ी, 03 मई 2024: गुरुकुल आश्रम बहेड़ी द्वारा स्वामी सत्यानंद साधना कुटीर, सामुदायिक शिक्षण संस्थान, रघूवर धाम, सहरु के प्रांगण में आयोजित बैठक में 29वें वार्षिक आमसभा (बुद्ध पूर्णिमा, 12 मई) के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह शिविर गंगा सप्तमी (4 मई) से लेकर बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) तक चलेगा, जिसमें होमियोपैथी, नेचुरोपैथी और आयुर्वेद आहार के माध्यम से सभी प्रकार के रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।
मुख्य विशेषताएं:

- निःशुल्क जांच एवं उपचार: होमियोपैथी, नेचुरोपैथी, आयुर्वेदिक आहार परामर्श सहित सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: प्रत्येक शनिवार सुबह 8 से 10 बजे तक आश्रम में संपर्क कर पंजीकरण कराएं।
- तैयारी एवं स्थान: 3 मई तक आश्रम पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह ने की, जबकि उपाध्यक्ष श्री सियाराम यादव, कार्यकारी महासचिव डॉ. गोविंद कुमार, सचिव प्रो. मदन प्रसाद सिंह, निर्देशक मंडल सदस्य श्री सुरेश कुमार सिंह (पत्रकार), स्वास्थ्य कोष संचालक श्री प्रदीप कुमार यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अगली बैठक की तैयारी:
26 मई (शनिवार) को सुबह 8 से 10 बजे तक चिकित्सा शिविर की समीक्षा हेतु अगली बैठक आयोजित की जाएगी। सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
विशेष नोट:
- डॉ. रामाकांत सिंह सहरु द्वारा प्रत्येक अप्रैल के अंतिम शनिवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है, जो इस वर्ष भी जारी रहेगा।
- आश्रम का उद्देश्य निष्काम सेवा के माध्यम से समाज को अर्थ, काम, धर्म और मोक्ष के मार्ग पर ले जाना है।