प्रखंड के ग्राम पंचायत राज दसौत वार्ड नंबर 12 में बीते रात भीषण आग लगने से रंजीत यादव एवं चुनचुन यादव पिता श्री केदार यादव का घर जलकर हो गया रात जिसमें गैस सिलेंडर चूल्हा चौकी आटा चावल गेहूं धान मक्का एवं खाने के अन्य सामान कपड़ा वस्त्र बिछावन नगदी ₹20000 काश जो पूजा के लिए किसी से ब्याज पर लेकर रखे थे जलकर हुए रख परिवार वालों के अनुसार चार पांच लाख का नुकसान हुआ है घटना की जानकारी अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी को दे दिया गया है मौके पर आग बुझाने के लिए समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे सीताराम यादव बलराम यादव एवं अन्य
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह