S News85

दो दिवसीय सरस्वती पूजन के उपरांत प्रतिमा विसर्जन प्रारंभ

Share

दो दिवसीय सरस्वती पूजन के उपरांत प्रतिमा विसर्जन प्रारंभ

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजन उपरांत,प्रतिमा का विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा संपन्न हो गया | गुरुवार को दूसरे दिन भी मां शारदे की पूजा पुरे विधि विधान से किया गया | इस दौरान मां को पुष्पांजलि देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु एवं छात्र-छात्रा शिक्षक शिक्षिकाओं पंडालों में पहुंचे |वही आज प्राप्त शिवाजीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण अपने प्रखंड में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना करने पहुंचे, पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर ,ठनका चौक, भटोरा मठ , एवं विभिन्न पंडालों में जाकर माता का दर्शन किए,माता के जयकरो के साथ ही यूनिक स्टडी सर्किल, हाई स्कूल शिवाजीनगर , ऑक्स फार्ड पब्लिक शिवाजीनगर, द रामा इंटरनेशनल स्कूल उसरी धाम , जन जागृति पब्लिक स्कूल बंदा चौक, होली पार्क स्कूल बहेड़ी, मॉडर्न कंपटीशन क्लासेस रतन कंपलेक्स ,बलहा , नंदे नगर, बाघोपुर, बल्लीपुर, करियन, , सरस्वती शिशु मंदिर बलहा , मॉडर्न मैथ कोचिंग सेंटर डुमरा मोहन , शाहिद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय कोचिंग संस्थान एवं निजी पंडालों में स्थापित प्रतिमाओ को नगर भ्रमण करते हुए नदी तालाबों में विसर्जन किया गया | प्रतिमा विसर्जन में शामिल छात्र एवं श्रद्धालु अबीर गुलाल से सरोबार दिखे | प्रतिमा विसर्जन के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय एवं शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगी रही | शिवाजीनगर बीडीओ हरिओम शरण प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण किया |प्रखंड क्षेत्र के लगभग बहुत सारे गांव एवं मोहल्लों के छात्र-छात्राओं अपने-अपने प्रतिमा को तालाब नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर गाजे,बाजे डीजे के साथ-साथ बसंत ऋतु के शुभ आगमन पर रंग गुलाल एक दूसरे को लगाते झूमते हुए गाते हुए जाते दिखे।मॉडर्न मैथ कोचिंग सेंटर डुमरा मोहन से नरसिंहा होते हुए करेह नदी में शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन किया | इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह व उमग रहा | मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बुधवार को धूमधाम से मनाया गया | पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया | मौके पर शैल कुमारी, बालमुकुंद सिंह, कुंदेश्वर प्रसाद सिंह,एस एन सर ,राज नारायण ,राजन कुमार, राजकुमार सहनी ,प्रदीप कुमार ,महानंद कुमार ,दयानंद कुमार ,दीपक कुमार ,सुमित कुमार चौधरी, रतन कुमार ,सूर्यनारायण कुमार , मुकेश कुमार ,विकेश कुमार, संतोष कुमार ,अमरेश कुमार, विजय कुमार यादव ,अनिल कुमार , सोनम कुमारी , अनिशा कुमारी , एषु कुमारी, रौनक कुमारी , शुभम राज , बालमुकुंद सिंह , राज कुमार सहनी, सुरेश कुमार सिंह, अमित कुमार , सोनू कुमार , संजय झा अवधेश झा आदि लोग शामिल थे |

Exit mobile version