Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत: परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

Share

शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित इजराहा चोर में मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री संतोष कुमार झा (46 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला। घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि संतोष की साजिश कर हत्या की गई है और उसे करंट का शिकार बताने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सच्चाई का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

क्या हुआ था?

संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत: परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

मृतक संतोष झा के चचेरे भाई मिंटू झा के अनुसार, सोमवार देर रात उनके फोन पर बिजली ठीक करने का कॉल आया था। संतोष काम के सिलसिले में घर से निकले, लेकिन रात 8 बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया। सुबह तक कोई संपर्क न होने पर परिवार चिंतित हो गया। इसी बीच, सुबह एक व्यक्ति ने शौच के लिए जाते समय खेत में शव देखा और गांववालों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर संतोष का शव दो बिजली के खंभों के पास पड़ा पाया। उनके अनुसार, संतोष का सामान (दस्ताने, चप्पल, बाइक) घटनास्थल पर ही मौजूद था, लेकिन शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों का दावा है कि उन्हें मारकर करंट का नाटक रचा गया।

गुस्साए परिजनों ने किया रोड जाम

संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत: परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

घटना की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने रोसड़ा-बहेड़ी मुख्य मार्ग पर बरियाही पुल के पास सड़क जाम कर दिया और वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। करीब एक घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जुटीं

घटनास्थल पर शिवाजीनगर थाना प्रभारी छोटेलाल सिंह समेत रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी, एफएसएल और मुजफ्फरपुर ड्रग स्क्वायर की टीमें पहुंचीं। डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि शव को सुरक्षित कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। करंट लगने या हत्या का सच पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।”

संदिग्ध हालात में बिजली मिस्त्री की मौत: परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी

परिवार पर मौत का गहरा आघात

संतोष झा बोरज गांव (वार्ड-10) के निवासी और परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे। उनकी पत्नी रूमाना देवी और दो बेटों (गौरव व सौरभ) का गुजारा उनकी कमाई पर ही निर्भर था। घटना के बाद रूमाना का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और हत्या के पीछे के षड्यंत्र को उजागर करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *