Site icon S News85

मीटर रीडिंग की समस्या को लेकर बैठक विद्युत कनीय अभियंता ने सत प्रतिशत बिलिंग करने का दिया निर्देश।

Snews85
Share

विद्युत शक्ति उपकेंद्र शिवाजीनगर में आज शनिवार को विद्युत कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में आर आर एफ की बैठक आयोजित जिसमे प्रखंड क्षेत्र के 35685 कनेक्शन को आरआरएफ के द्वारा 2919 उपभोक्ताओं के बिलिंग प्रत्येक माह नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर आरआरएफ को बैठक प्रत्येक माह 100% बिलिंग का निर्देश दिया गया।साथ ही उपभोक्ता से बिलिंग का कलेक्शन सत प्रतिशत जमा करने, समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने का निर्देश दिया गया। बैठक में आरआरएफ अभिषेक चौधरी,मोनू चौधरी, सुरज कुमार, कमल किशोर मंडल, अमित मंडल, बिपिन यादव, अमित कुमार शर्मा, ओम कुमार, त्रिदेव कुमार, सहित अन्य ने भाग लिया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version