IND vs WI 2nd ODI : मैच में बेस्टेंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया बेस्टेंडीज पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन का लक्ष्य दिया ।
IND vs WI : के दूसरे ODI मैच बारबाडोस में आज 29 जुलाई शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम के 7 बजे से खेला गया जिसमें बेस्टेंडीज पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन ही बना पाया वहीं बेस्टेंडीज के टीम ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया ।
Also Read – IND vs WI 2nd ODI : संजू सैमसन को लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी
इंडिया 181/10(40.5)
वेस्टइंडीज 182/4 (36.4)
IND vs WI : में भारतीय टीम के तरफ से ईशान किशन सर्वाधिक रन बनाए उन्होंने 55 बॉल पर 55 रन बनाए जिसमे 6 चौके एवं 1 छक्के लगाए वही शुभमन गील ने भी 49बॉल पर 34 रन बनाए जिसमे उन्होंने 5 चौके लगाए बात रही बॉलिंग की तो शार्दुल ठाकुर 8 ओवर में 42 रन दिए और 3 विकेट चटकाए ।
रही बात वेस्टइंडीज की तो उनका कप्तान साई हॉप सर्वाधिक रन बनाए 80 बॉल पर 63 रन बनाए जिसमे उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए वही कैसी करती 65 बॉल 48 रन बनाए जिसमे 4 चौके लगाए बॉलिंग में गुडाकेश मोटी और शैफर्ड ने 3-3 विकेट लिए