India vs Ireland 3rd ODI 2025 :भारत की स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुना। भारत ने पहले ही इस सीरीज में दो शानदार जीत अर्जित की हैं। अब, वो 3-0 की जीत के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं। सायमा ठाकर और प्रिया मिश्रा को आराम दिया गया है। उनकी जगह मिन्नू मणी और तनुजा कंवर को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया। दूसरी ओर, आयरलैंड ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया।
दूसरे वनडे में भारत ने 5 विकेट पर 370 रन का आसमान छू लिया। यह उनका अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर था! मंधाना ने मुस्कुराते हुए कहा, “हमने कोई लक्ष्य नहीं रखा। खेल का मजा लेते हैं!”
आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने पहले बल्लेबाजी का मन बनाया। उन्होंने कहा, “हमें दो दिन की छूट मिली है, और हम जोश से लबरेज हैं!”
टीम में शामिल हैं:
भारत की धड़कन स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, विकेटकीपर ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणी, सायली सालगारे, तनुजा कंवर, और टिटास साधु।
India vs Ireland 3rd ODI 2025 : आयरलैंड की चमकती टीम: सारा फोर्ब्स, कप्तान गैबी लुईस, विकेटकीपर क्रिस्टिना कूल्टर रिली, ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलन, लिया पॉल, आर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्प्सी, फ्रेया सार्जेंट, और एलाना डलजेल। ये सभी मिलकर मैदान में जादू बिखेरने को तैयार हैं!
Read more :-शंकरपुर पंचायत के पोखर भिंडा गांव में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन और जलाभिषेक सम्पन्न