प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवाजी नगर के प्रांगण में। पब्लिक लाइब्रेरी। देसुआ एवं डॉक्टर कलाम फाउंडेशन का रूलर डेवलपमेंट शिवाजीनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय आय सन मेघा स्कॉलशिप ।NMMS। से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया। पब्लिक लाइब्रेरी भगवानपुर देसुआ के संचालक नीतीश कुमार जो स्वयं विद्वान है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं हंगरी से भी पढ़ाई करके , अपना काम करते हुए भी,आज वह अपना बहुमूल्य समय समाज गरीब बच्चों के लिए दें रहें हैं। खासकर डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर् रुरल डेवलपमेंट के संस्थापक सह सहरसा सदर डीसीएलआर ललित बाबू के प्रभाव से प्रभावित होकर उन्होंने शिवाजीनगर के बच्चों को भी खास कर कंपटीशन से संबंधित सभी तरह की जानकारियां दी। आठवीं पास 40 बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में किस तरह से पास किया जाएगा। क्या विषय पढ़ा जाएगा ।कितना समय दिया जाएगा ,यह सब बताएं,इंटर पास करके एक साल आप समय अपने पढ़ाई पर देते हुए CUET के तहत यदि आप एंट्रेंस पास करते हैं तो अच्छा कॉलेज मिलेगा ।जिससे आप पढ़कर के आगे किसी भी पदाधिकारी के पद पर के लिए प्रतियोगिता से संबंधित परीक्षा पास कर सकते हैं, साथ ही देसुआ से आए दो छात्र जिसने आठवीं में स्कॉलरशिप पास किए हैं शिवम कुमार एवं अंकित कुमार । शिक्षक शिवम कुमार एवं जितेंद्र कुमार मौके पर डॉ कलाम का फाउंडेशन का पर रूरल डेवलपमेंट शिवाजीनगर के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ,मध्य विद्यालय शिक्षक प्रभु नारायण सिंह ,विजय कुमार गणेश प्रसाद यादव डॉक्टर कलाम फाउंडेशन के लाइब्रेरियन राजकुमार साहनी सदस्य सुरेश कुमार सिंह गौरी शंकर साहनी एवं अन्य छात्र-छात्राएं ।आए हुए सभी अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार मिथिला पाग,शाल एवं ललित बाबू द्वारा लिखित शिवाजी नगर के कर्मवीर नामक पुस्तक भेंट किया गया