आज 1 अप्रैल शनिवार को IPL का दूसरा मैच पंजाब किंग्स इलेवन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच में शाम के 3:30 पर मोहाली में खेला गया जिसमें पंजाब किंग्स इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाया एवं दूसरे पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाया ही था की अचानक बारिश सुरू हो गई
अतः बारिश के कारण पंजाब किंग्स इलेवन को DLS मेथड के आधार पर जीत दे दी गई
पंजाब किंग्स इलेवन की बैटिंग और बॉलिंग कुछ इस तरह रही
भानूका राजपक्षे ने 32 बॉल पर 50 रन की शानदार पारी खेली जिसमे 5 चौके और 2 छक्के लगाए एवं पंजाब के कैप्टन शिखर धवन ने भी अच्छे खेले 29 बॉल पर 40 रन लगाए जिसमे शानदार 6 चौके लगाएं बॉलिंग में अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 3 विकेट लिया
विपक्ष में कोलकाता नाइट राइडर्स के
आंद्रे रस्सेल ने 19 बॉल पर 35 रन लगाएं जिसमे 3 चौके 2 छक्के लगाएं और वेंकटेश अय्यर ने भी 28 बॉल पर 34 रन लगाए जिसमे 3 चौके एवं 1 छक्के लगाएं और बॉलिंग में टीम साउदी ने 4 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट लिए