समस्तीपुर। महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अपनी बहू शांभवी चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं। बहू शांभवी चौधरी को वोट देने की अपील वे समस्तीपुर की जनता से मिलकर कर रहे हैं। वहीं रामविलास (रा) लोक सभा चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह के अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं का बैठक हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी थे। बता दें कि शांभवी चौधरी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बिटिया हैं और आचार्य किशोर कुणाल की बहू है। समस्तीपुर सुरक्षित सीट से शांभवी लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। बहू शांभवी को जीताने में किशोर कुणाल लगे हैं। कई मठ-मंदिरों के पुजारियों से मिल रहे हैं। वे इन दिनों विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिल रहे हैं और बहू को जीताने की बात कर रहे हैं। किशोर कुणाल का कहना है कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र नया इतिहास रचने जा रही है। देश की सबसे कम उम्र की होने वाली सांसद उनकी बहू है। यदि उनकी बहू यहां से जीत कर आती है तब समस्तीपुर का नाम काफी विख्यात होगा। मुझे नहीं पता था कि शांभवी इतनी अच्छी वक्ता भी है इनकी योग्यता मे कोई कमी नहीं है। 2009 में मुझे भी चुनाव लड़ने का टिकट मिला था लेकिन मैंने इनकार कर दिया। मैंने कह दिया था कि मुझे राजनीति में नहीं आना । लेकिन नई पीढ़ी के लोग इस बार चुनाव के मैदान में हैं। किशोर कुणाल अपनी बहू के प्रचार में लगे हैं वो लगातार लोगों से मिल रहे हैं और बहू शांभवी के लिए वोट मांग रहे हैं।