S News85

समस्तीपुर में 19 फरवरी को कुर्मी एकता रैली: शिवाजीनगर में समाज के जुटान की अपील

समस्तीपुर में 19 फरवरी को कुर्मी एकता रैली: शिवाजीनगर में समाज के जुटान की अपील

Share

पटेल सेवा संघ के तत्वावधान में 19 फरवरी, 2024 को समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर क्षेत्र में “कुर्मी एकता रैली” का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के तहत शनिवार को संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कल्याणपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष पटेल, साथियों राजदीप, संजय और बलबीर पटेल ने समाज के लोगों से रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

प्रमुख उपस्थिति एवं संदेश

कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, जिला पार्षद बबलू पटेल, तथा बिरेंद्र कुमार बिरजू जैसे गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। रैली की सफलता पर जोर देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि यह आयोजन कुर्मी समाज की एकजुटता और सामाजिक प्रतिष्ठा को मजबूती देगा। उन्होंने कहा, “एकता हमारी ताकत है, यही कुर्मी समाज की पहचान भी है। सभी बंधु इस रैली में शामिल होकर समाज के उत्थान का संदेश दें।”

समाज से जुटने की अपील

समस्तीपुर में 19 फरवरी को कुर्मी एकता रैली: शिवाजीनगर में समाज के जुटान की अपील

आशीष पटेल ने कहा कि यह रैली न सिर्फ सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि शिक्षा, रोजगार और सम्मान के मुद्दों पर सामूहिक आवाज उठाने का मंच भी होगा। उन्होंने युवाओं से विशेष उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया।

तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

स्थानीय कार्यकर्ता रैली के लिए गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान चला रहे हैं। शिवाजीनगर में मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर प्रशासन से भी समन्वय किया जा रहा है।

नारे के साथ संकल्प:
“एकता में शक्ति है, कुर्मी समाज की पहचान है!”
इसी उद्घोष के साथ समस्तीपुर के कुर्मी समाज ने 19 फरवरी को ऐतिहासिक जनसमूह बनाने का लक्ष्य रखा है।

➜ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: पटेल सेवा संघ कार्यालय, शिवाजीनगर, समस्तीपुर।

Read More :- डुमरा मोहन गांव में गूंजा ‘हर हर महादेव’, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन सम्पन्न

Exit mobile version