शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत रानीपरती पंचायत के तेलियाराही, ओरही टोल वार्ड-12 में बिजली मरम्मत के दौरान एक लाइनमैन करंट के चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घायल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार को लेकर सदर अस्पताल समस्तीपुर में भेजा दिया जहां पर भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
घायल लाइनमैन की पहचान बेगूसराय जिले के खुदाबनपुर थाना क्षेत्र के वजही गांव निवासी बिका महतो के पुत्र रामलाल महतो के रूप में हुई है। वह बिजली विभाग में कार्यरत था ।और ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य कर रहा था। स्विच ऑफ ऑपरेटर कालीकांत चौधरी ने बताया कि बाघोपुर फीडर में शॉर्ट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गई, जिससे एक अन्य फीडर के 11 हजार वोल्ट के तार हवा में लहराते हुए टच हो गए। क्रॉस फीडर की वजह से लाइन चालू हो गई और करंट लगने से रामलाल गंभीर रूप से झुलस गया। इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज की स्थिति अब नियंत्रण में है और वह जल्दी रिकवर करेगा।
शिवाजीनगर बिजली विभाग के जेई आकाश वर्मा ने कहा कि हादसा आंधी के कारण तकनीकी समस्या से हुआ है। लाइनमैन को सही समय पर इलाज मिला और वह सुरक्षित है। विभागीय स्तर पर जांच जारी है।