S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

बुनियादपुर में मटका फोड़ प्रतियोगिता का जोरदार आयोजन, स्थानीय टीम ने जीता खिताब

Share

शिवाजीनगर, 17 अगस्त — श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रखंड के बुनियादपुर गाँव के शिव मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नवयुवक संघ बुनियादपुर द्वारा आयोजित की गई, जो लगातार 15वें वर्ष सफलतापूर्वक चल रही है। इस बार भी ग्रामीणों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें बुनियादपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की।

प्रतियोगिता में उमड़ा जनसैलाब

  • 16 अगस्त को भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की गई।
  • 17 अगस्त को मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बुनियादपुर, गुलराही, घिवाही, गिद्धा, गम्हरिया, सभिया सहित कई गाँवों की टीमों ने भाग लिया।
  • प्रतियोगिता को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए नवयुवक संघ के सदस्यों ने पूरी तैयारी की।
  • चार घंटे तक चले मुकाबले के बाद बुनियादपुर टीम ने जीत दर्ज की।

विजेता टीम को मिला सम्मान

बुनियादपुर में मटका फोड़ प्रतियोगिता का जोरदार आयोजन, स्थानीय टीम ने जीता खिताब
  • विजेता टीम को एक ट्रॉफी और 1100 रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
  • नवयुवक संघ के सदस्यों ने बताया कि “सामाजिक एकता और युवाओं की सहभागिता बढ़ाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

हजारों दर्शकों ने लिया आनंद

शिव मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के गाँवों से आए दर्शकों ने इस रोमांचक प्रतियोगिता का आनंद लिया।

मौके पर मौजूद प्रमुख लोग

नवयुवक संघ बुनियादपुर के सदस्य विजय कुमार यादव, प्रियांशु चौधरी, राकेश यादव, राकेश मंडल, रोहित मंडल, किसमोहन यादव, सुमित यादव सहित अन्य युवा साथियों ने आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *