Site icon S News85

Manipur violence : एक बार फिर मनीपुर में भड़की हिंसा 3 लोग की हत्या

Manipur violence

Snews85

Share

Manipur violence : एक बार फिर से भड़की हिंसा मणिपुर में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के रात बफर जोन को पार करके मैतेई समुदाय के क्षेत्र में घुसकर 3 लोगो की हत्या कर दी गईं।

Manipur violence : मणिपुर में करीब 3 महीने से हिंसा हो रही है पर वहा के सरकार कुछ नहीं कर पा रही हैं बता दे की बीते दिनों मणिपुर में सड़क पर 2 महिला के साथ गैंग रैप किया गया साथ ही उन्हें निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाया गया उसके बाद सरकार एक्शन लि और सभी जिलों में जवान तैनात कर दिया गया और हिंसा वाले क्षेत्र में बफर जोन भी बनाया गया उसके बाबजूद भी कुछ लोग शुक्रवार को देर रात विष्णुपुर जिले में मैतेई समुदाय क्षेत्र में घुसकर 3 लोगो की हत्या कर दी गई इसके बाद फिर से एक दूसरे का घर जलाया गया फिर से हिंसा सुरु हो गई ।

ALSO READ – Manipur viral video: एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है ,मणिपुर में 2 महिला को। निर्वस्त्र करेक घसीटा जा रहा है।

Manipur violence : प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीपुर की कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में शुक्रवार को 7 घंटे के लिए छूट दी गई थी घरेलू सामग्री खरीदने के लिए पर उसी रात पर उसी रात फिर से हिंसा पनप उठती है उसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारी आदेश देती है सर्च अभियान के लिए उसके बाद पुलिस बल सर्च अभियान के दौरान 7 अवैध बंकर को नष्ट कर दिया और फिर से पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया ।

Exit mobile version