मथुरापुर में नाले के ‘ऊंचे’ निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
शिवाजीनगर। शिवाजीनगर प्रखंड के मथुरापुर पंचायत में एक नाले के निर्माण को लेकर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रशासन के समक्ष एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मुखिया पर नाला निर्माण कार्य में मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों का मुख्य आरोप है कि पंचायत मुखिया द्वारा कराया जा रहा नाला निर्माण कार्य सड़क स्तर से लगभग तीन फीट ऊंचा है। उनका कहना है कि इस अनियमितता के कारण आने वाले दिनों में गांव में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा होगी और आवागमन में भी बड़ी रुकावटें आएंगी।

इस मामले को लेकर मंगलवार को दर्जनों नाराज़ ग्रामीणों ने एक ज्ञापन लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आलोक कुमार सिंह और बीपीआरओ राजू कुमार से मुलाकात की। उन्होंने मांग की कि तत्काल इस मामले की जांच कराई जाए और गलत तरीके से हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए।
आवेदन में ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नाले के निर्माण के बहाने निजी जमीनों पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो गांव के लोगों को भविष्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इस ज्ञापन पर गांव के ध्यानी पासवान, संतोष पासवान, राजीव पासवान, धीरज कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, गोपाल कुमार रजक, शिव कुमार सिंह, अंकुश कुमार रजक, बंगाली शर्मा, भोला शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, हीरा सिंह, रामबाबू पोद्दार और मोनू कुमार मंडल सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वह शीघ्र जांच करके दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे, ताकि गांव का विकास कार्य पारदर्शी ढंग से हो सके और आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।