S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर प्रखंड में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

Share

शिवाजीनगर, [07/07/2025]: मुस्लिम समुदाय का प्रमुख पर्व मोहर्रम रविवार को शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्रद्धा और शांति के साथ मनाया गया। परशुराम, बल्लीपुर, रहटौली, गिदरगंज, पूरा और हबका सहित कई गांवों में ताजिया जुलूस निकाले गए, जिनमें भक्तों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया।

भव्य ताजिया जुलूस और करतब दिखे

ताजिया जुलूस को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मुस्लिम युवाओं ने ढोल, निसान और तलवारबाजी जैसे करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने जुलूस में शामिल होकर श्रद्धा व्यक्त की। कई स्थानों पर मिलान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जहां एक गांव के लोग दूसरे गांव में ताजिया देखने पहुंचे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही

शिवाजीनगर प्रखंड में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

Read More :- शिवाजीनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चौकी मिलान, भाईचारे का दिखा अनूठा उदाहरण

मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क था। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, हथौड़ी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार और एएसआई मुखराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार गश्त करती रही।

प्रशासनिक अधिकारियों में बीडीओ आलोक कुमार सिंह और सीओ वीणा भारती ने भी मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था सुनिश्चित की। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *