मुंबई के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने की आत्महत्या, पत्नी पर अत्याचार के आरोप; 7 मिनट का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में मैनेजर के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय मानव शर्मा ने आगरा में 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली। मानव ने अपने जीवन के अंतिम पलों में एक 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने विवाहित जीवन में हुई “प्रताड़ना” और “मानसिक संघर्ष” का जिक्र करते हुए पुरुषों की मुसीबतों पर समाज का ध्यान खींचा।
घटना की पृष्ठभूमि
मानव शर्मा मुंबई के डिफेंस कॉलोनी निवासी और सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी नरेंद्र शर्मा के पुत्र थे। उनका विवाह 30 जनवरी 2024 को निकिता शर्मा के साथ हुआ था। परिवार के अनुसार, शादी के बाद शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में पत्नी निकिता ने उन पर झूठे आरोप लगाने और अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताने का आरोप लगाया है।
आखिरी दिनों की घटनाएं
23 फरवरी को मानव और निकिता मुंबई से आगरा लौटे। मानव ने निकिता को उसके मायके छोड़ने के बाद उसके परिवार द्वारा धमकी दिए जाने का दावा किया गया है। अगली सुबह, 24 फरवरी को मानव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार को बाद में उनका रिकॉर्ड किया गया वीडियो मिला, जिसमें वह माता-पिता से माफी मांगते हुए कहते हैं, “कृपया कोई पुरुषों की बात करे। वे बहुत अकेले हो जाते हैं।”
पत्नी निकिता ने खारिज किए आरोप

मामले में निकिता शर्मा ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने दावा किया कि मानव शराब की लत से जूझ रहे थे और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। निकिता ने कहा, “वह शराब पीकर मुझे मारते थे। मैंने कई बार ससुराल वालों को बताया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उस दिन भी मैंने उनके परिवार को चेतावनी दी थी कि वह कुछ गलत कर सकते हैं।”
पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा पुलिस ने परिवार की ओर से व्हाट्सएप पर मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, घटना के तुरंत बाद कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान और सबूतों का विश्लेषण कर जांच की जा रही है।
समाज में चर्चा

मानव के वीडियो ने सोशल मीडिया पर पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य और विवाहित जीवन में उनकी चुनौतियों पर बहस छेड़ दी है। कई यूजर्स ने पुरुषों के लिए हेल्पलाइन और काउंसलिंग सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।