S News85

प्रखंड क्षेत्र में नागपंचमी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भगत के द्वारा सांपों का करतब दिखाया गया।

Snews85

Share

क्षेत्र में नागपंचमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अपने अपने गहबर में भगवती के चनवा मिट्टी का घोड़ा एवं धान का लावा दूध मन्नत के अनुसार महिलाएं सवेरे से ही चढ़ाने के लिए कतार वध होकर चढ़ाई ।

भगत के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांपों का कर्तव्य दिखाया गया। इस नागपंचमी अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया मेला देखने के लिए एवं बिषहर देवता के पूजा अर्चना करने के लिए उमरी श्रद्धालुओं भीड खासकर महिलाओं एवं बच्चों की भीड उमडी रही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोक नृत्य पर आधारित आल्हा रुदल नाटक का भी आयोजन किया गया। इसे देखने एवं सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ देर रात तक जुटी रही। प्रखंड के काकड घाट, मल्हीपाकड,  सरहिला, डुमरा डीह टोले शिवरामा, भटोरा,शिवराम, करियन, गायघट, मधुरापुर, ठीका नवकाटोल, कॉलहट्टा शिवरामा सहित कई स्थानों पर नागपंचमी मेला का आयोजन किया गया।मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार , समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, बिरेंद्र प्रसाद,अजय कुमार सिंह, नीतीश कुमार,अमरेंद्र कुमार, बालमुकुंद सिंह, विनोद मंडल, दामोदर मंडल, कौशल कुमार, जीबछ मंडल, दीपक कुमार, राम भजन मंडल,सुखचैन मंडल, राजीव कुमार, दिवाकर पासवान, संतोष कुमार पासवान, संजीव कुमार पासवान, लाल बाबू यादव, हरदेप पासवान, लालन कुमार, श्याम कुमार यादव, लाल बाबू यादव, बाबू नारायण सहनी,  कारी मंडल, रमेश मंडल, रामभरोस मंडल, ठक्कन राम ,लालधारी सहनी सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version