Site icon S News85

Neeraj Chopra: ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर, रचा इतिहास

Neeraj Chopra भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

Snews85

Share

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारत को पहले गोल्ड मेडल दिलाकर रचा इतिहास इससे पहले उन्होंने ही भारत को विश्व चैंपियनशिप का पहला सिल्वर मेडल दिलाया था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के इतिहास में भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल

बूडापेस्ट में हो रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ओलंपिक में भारत के तरफ से गोल्ड स्टार कहें जाने वाले neeraj Chopra का पहला थ्रॉ फाउल गया पर दूसरा थ्रो में 88.17 मीटर का थ्रो करते ही अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया और साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया वर्ल्ड चैंपियनशिप में इससे पहले भी भारत को मेडल मिला था पर गोल्ड मेडल नहीं था इससे पहले नीरज चोपड़ा ही भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था उससे पहले अंजू बॉब जॉर्ज ने भारत को लॉन्ग जंपिंग में ब्रांच मेडल दिलाया था।

https://twitter.com/nnis_sports/status/1695902531220561939?t=y7EfoSvSOk71Kp_tE2qGKg&s=19

वर्ल्ड चैंपियनशिप में कौन रहा दूसरे और तीसरे स्थान पर।

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर का थ्रो करके दुसरे स्थान पर रहा और रिपब्लिक चेक के याकूब वेदलेच 86.67 मीटर का थ्रो करके तीसरे स्थान पर रहे ।

Exit mobile version