अखबार विक्रेता की बाइक चोरी, रोजी-रोटी पर आया संकट, पीड़ित ने लगाई गुहार
शिवाजीनगर, (समस्तीपुर)।हथौड़ी थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है, जिसने एक गरीब परिवार के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा कर दिया है। क्षेत्र के बल्लीपुर गांव निवासी एक अखबार विक्रेता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली। पीड़ित ने इस संबंध में हथौड़ी थाने में एक लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, बल्लीपुर गांव निवासी जलधार प्रसाद सिंह के पुत्र विपीन कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह 11 सितंबर की रात करीब 8 बजे अपनी हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) बाइक को अस्थल चौक, बल्लीपुर स्थित सुभाष पोद्दार की साइकिल दुकान के पास लगाकर परवल बेचने के लिए बाजार समिति समस्तीपुर गए थे। उन्होंने बताया कि उस समय साइकिल की दुकान बंद थी और वहां कोई मौजूद नहीं था।
अगली सुबह जब विपीन समस्तीपुर से वापस लौटे, तो उन्होंने पाया कि उनकी बाइक अपने स्थान से गायब थी। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका।
पीड़ित विपीन कुमार ने बताया कि वह एक गरीब आदमी हैं और गांव में रहकर उसी बाइक के सहारे घर-घर अखबार बांटने का काम करते थे। अखबार बेचने से जो समय बचता, उसमें वह खेती-गृहस्ती कर किसी तरह अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। बाइक चोरी हो जाने से उनका काम ठप पड़ गया है और उनके सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
पीड़ित ने अपनी बाइक के सभी आवश्यक कागजातों के साथ हथौड़ी थाने में आवेदन जमा करा दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मौसम ने बताया कि पीड़ित द्वारा बाइक चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बाइक की बरामदगी के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
