अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार और उप प्रमुख पूनम देवी का कुर्सी रहे बरकरार
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव नहीं हो सका पारित। चाक चौबंद व्यवसस्था के बीच शनिवार को शिवाजीनगर प्रखंड पर प्रखण्ड मनरेगा सभागार शिवाजीनगर में वर्तमान प्रखण्ड प्रमुख डा गोविंद कुमार एवम वर्तमान प्रखण्ड उप प्रमुख पुनम देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
विदित हो कि शिवाजीनगर प्रखंड में टोटल 24 पंचायत समिति सदस्य है ।इसमें कुल 09 पँचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण शिवाजीनगर से अनुरोध किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया जाए। इसके बाद गुप्त मतदान रीति द्वारा मतदान की प्रक्रिया कराई गई । जिसमें वर्तमान प्रखण्ड प्रमुख के विपक्ष में कुल 07 मत ,पक्ष में 01 मत प्राप्त हुए जबकि 01 मत रदद् घोषित किया गया। साथ ही प्रखण्ड उप प्रमुख के विपक्ष में 08 मत प्राप्त हुए जबकि 01 मत रदद् घोषित किया गया। इस तरह प्रमुख एवम उप प्रमुख शिवाजीनगर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित नही हो सका। इस अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रखण्ड पँचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार , वरीय दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी प्रिया आर्याणी।
READ MORE : –शिवाजीनगर+2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 77 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
प्रखंड प्रमुख के मतदान मे पंचायत समिति सदस्य गुंजन सिंह , शंभू बैठा, बैजनाथ मुखिया , देवेंद्र कुमार चौधरी , बीना देवी , पूनम कुमारी , मदानेश्वर झा , मोहन झा , उषा कुमारी ने भाग लिया , मौके पर ओपी अध्यक्ष छोटेलाल सिंह , एसआई विनोद कुमार, राम कुमार सिह, सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह