“कोई वैध मतदाता छूटे नहीं, कोई अवैध जुटे नहीं” – बीडीओ ने बीएलओ को दिए सख्त निर्देश
शिवाजीनगर (बिहार)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में रविवार को बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आलोक कुमार सिंह ने की।
बीडीओ का सख्त निर्देश

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “कोई वैध मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता जुड़ने न पाए।” उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के अद्यतन एवं घर-घर सर्वेक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाए।
26 जुलाई तक पूरा करना होगा सत्यापन
बीडीओ ने बताया कि यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई 2025 तक पूरा करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्र में भ्रमण कर हर परिवार का सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि:
- सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
- अवैध या मृत मतदाताओं का नाम हटाया जाए।
किन दस्तावेजों की होगी जाँच?
सत्यापन के दौरान बीएलओ को निम्नलिखित दस्तावेजों की जांच करनी होगी:
- 2003 की मतदाता सूची की छायाप्रति
- बैंक पासबुक
- मतदाता पहचान पत्र
- पेंशन संबंधी प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक व इंटर)
- जनगणना रजिस्टर की प्रति
- पासपोर्ट और वासगीत पर्चा
“लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि नागरिकता अधिनियम 1955 का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति का गहन सत्यापन किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीएलओ के कार्य में पारदर्शिता और निष्पक्षता अनिवार्य है ताकि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत हो सके।”
प्रशिक्षण में उपस्थित लोग
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडीपीओ प्रियंका, सीओ वीणा भारती, बीईओ रामजन्म सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार, ट्रेनर मास्टर उमेश प्रसाद राय, राजेश कुमार साह के अलावा बीएलओ तेज कुमार सिंह, रितेश कुमार, ललित माझी, जवाहर मालाकार, गणेश प्रसाद यादव, रंजीत कुमार राय, बैजनाथ रजक, हरे कृष्णा राम, महेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बीडीओ ने सभी बीएलओ को समयबद्धता और सजगता के साथ सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने का आह्वान किया।
