S News85

शिवाजीनगर: ग्राम कचहरी संचालन में लापरवाही पर अब होगी सख्त कार्रवाई, BPRO ने दिए वेतन कटौती और बायोमेट्रिक उपस्थिति के आदेश

शिवाजीनगर: ग्राम कचहरी संचालन में लापरवाही पर अब होगी सख्त कार्रवाई, BPRO ने दिए वेतन कटौती और बायोमेट्रिक उपस्थिति के आदेश

Share

समस्तीपुर/शिवाजीनगर: प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में मंगलवार को प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली। बीपीआरओ (BPRO) नाजिश प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों और ग्राम कचहरी के संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में स्पष्ट कर दिया गया है कि काम में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर अब गाज गिरनी तय है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड के सभी सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव, न्याय मित्र और पंचायत सहायकों ने हिस्सा लिया।

सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से चलेगी ग्राम कचहरी

बीपीआरओ नाजिश प्रवीण ने ई-ग्राम कचहरी और उसके संचालन की समीक्षा करते हुए सभी न्याय मित्रों और सचिवों को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में सप्ताह में दो दिन— मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से ग्राम कचहरी का संचालन किया जाए।

सिर्फ कचहरी लगाना ही काफी नहीं होगा, बल्कि ई-गवर्नेंस के तहत हर केस की ऑनलाइन एंट्री (Online Entry) भी अनिवार्य कर दी गई है। बीपीआरओ ने कहा कि मामलों के निष्पादन (Disposal) की जानकारी भी ऑनलाइन दर्ज करनी होगी, ताकि न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और ग्रामीणों को त्वरित न्याय मिल सके।

काम नहीं तो वेतन नहीं: RTPS कार्य में लापरवाही पर कटेगा वेतन

बैठक का सबसे सख्त पहलू आरडीपीएस (ग्रामीण डिजिटल पंचायत प्रणाली) और आरटीपीएस कार्यों को लेकर था। बीपीआरओ ने दो टूक शब्दों में कहा कि पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में प्रतिदिन काउंटर खुलना चाहिए।

बायोमेट्रिक उपस्थिति अब एकमात्र आधार

फर्जी उपस्थिति पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने अब तकनीक का सहारा लिया है। बैठक में निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों की उपस्थिति अब सिर्फ बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से ही मान्य होगी। बीपीआरओ ने साफ किया कि रजिस्टर में हस्ताक्षर अब नहीं चलेंगे, और बायोमेट्रिक में अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अनुपस्थित कर्मियों पर गिरेगी गाज

शिवाजीनगर: ग्राम कचहरी संचालन में लापरवाही पर अब होगी सख्त कार्रवाई, BPRO ने दिए वेतन कटौती और बायोमेट्रिक उपस्थिति के आदेश

मंगलवार की समीक्षा बैठक से जो न्याय मित्र, कचहरी सचिव या कार्यपालक सहायक नदारद थे, उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बीपीआरओ ने कहा कि यदि कर्मचारी निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी।

ये रहे मौजूद

बैठक में सरपंचों और प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया। मौके पर सरपंच रविंद्र प्रसाद चौधरी, शेखर पाल, भोला पासवान, जयप्रकाश मंडल, रामबाबू मंडल, ग्राम कचहरी सचिव रामसेवक पासवान और न्याय मित्र कन्हैया कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version