Site icon S News85

पोषण मेला : शिवाजीनगर के नजदीक ठनका चौक पर पोषण मेला का आयोजन किया गया

पोषण मेला : शिवाजीनगर के नजदीक ठनका चौक पर पोषण मेला का आयोजन किया गया

Snews85

Share

प्रखंड के ठनका चौक पर बाल विकास परियोजना केंद्र शिवाजीनगर के द्वारा, पोषण माह पर भव्य पोषण मेला का आयोजन किया गया।

इसका उद्घाटन वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना ,सीडीपीओ प्रियंका कुमारी एवं सीओ आर्यणी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसमें स्तनपान, गोद भराई, पोषण वाटिका, किचन गार्डन पर चर्चा हुई और मोटे अनाज की गुणवत्ता बतायी गयी, एवं उसका उपयोग करने से संबंधित जानकारी आंगनबाड़ी के कर्मी को दिया गया।

पोषण मेला : मौके पर खाद आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां, रमन कुमार, संदीप सिंह, महिला पर्यवेक्षिका सोनम प्रिया, प्रीति कुमारी, रंजना कुमारी, अवध कुमारी, सेविका संघ अध्यक्ष बेला सिंह, संगीता कुमारी, सविता कुमारी, कोमल कुमारी, बुचन देवी, सरिता कुमारी सहित अन्य शामिल थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version